
रक्षा समिति के सदस्यों में बालक बालिकाओं ने भी लिया बढ़-चढ़ के हिस्सा
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम _ नवरात्रि ड्यूटी में प्रतिवर्ष की भांति नगर रक्षा समिति पिपरिया के सदस्यों में बालक बालिकाओं के द्वारा भी बढ़-चढ़ के हिस्सा लिया जा रहा है, पंचमी से इनके द्वारा शहर के विभिन्न स्थानों पर यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से चले ड्यूटी की जा रही है, ग्राम चौकीदारों के द्वारा भी यातायात व्यवस्था संभालने में सहयोग किया जा रहा है ।
पिपरिया का नवरात्र एक उत्सव के बराबर है ड्यूटी में लगे सभी विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी इसे एक उपासना/माता जी की सेवा के तौर पर कर रहे हैं, नवागत एसडीएम आईएएस अनिशा श्रीवास्तव ने की इनकी हौसला अफजाई ।