
कोरोना ने लगाई छलांग एक दिन में10 संक्रमित निकले,कोविड केयर सेंटर शुरु
पिपरिया।
कोविड19 संक्रमण विधान सभा को जकड़ता जा रहा है। लगातार कोरोना संक्रमितों को आंकड़ा बढ़ रहा है। शनिवार को एक साथ 10 पॉजिटिव मरीज चिन्हित होने से चिंताए बढ़ गई है इसके बावजूद संक्रमण से बचने लोग जागरुक नही हो रहे।
शनिवार को कोरोना संक्रमण का आंकड़ा तेजी से बढ़ा।
तहसीलदार राजेश बोरासी के अनुसार पिपरिया,बनखेड़ी,मटकुली से कुल 10 लोग संक्रमित चिन्हित हुए है। इसमें 4 पॉजिटिव आरपीएफ बैरक से,01बनखेड़ी,01मटकुली, 01 हथवास, 01अशोक वार्ड,01भगत सिंह वार्ड,01रेलवे कॉलोनी पचमढ़ी रोड क्षेत्र चिन्हित हुए है। आरपीएफ बैरक से अब तक आधा दर्जन संक्रमित चिन्हित हो चुके है इससे विभाग की चिंता बढ़ गई है।
एसडीएम नितिन टाले ने प्रशासनिक अमले के साथ कंटन्मेंट जोन बनाने और क्वारंटीन सेंटर का निरीाण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए वही कोविट केयर सेंटर की जानकारी ली। बीएमओ डॉ.एके अग्रवाल के अनुसार कोरोनो लैब से रोजाना ही संक्रमितों के टेस्ट किए जा रहे है शनिवार को संक्रमित संख्या में बढत हुई है। अब तक पिपरिया में कुल एक्टिव केस 41 है बनखेड़ी में 5 केस कुल 46 केस विधान सभा में है इन सभी का उपचार चल रहा है। राहत की बात यह है कि पहले से भर्ती पॉजिटिव मरीजों में से 06 रिक्वहर स्वस्थ्य हो कर घरो को वापस लौट चुके है।
कोविड केयर सेंटर शुरु,06 भर्ती
महामारी के बीच संक्रमित मरीजों के उपचार के लिए तैयार किए गया कोविड केयर सेंटर शनिवार से शुरु हो गया है। एडीएम मनोज सरयाम ने पिछले दिनों निरीक्षण के बाद केयर सेंटर जल्द शुरु करने निर्देशित किया था। बीएमओ डॉ.एके अग्रवाल ने बताया कि शुक्रवार से ही संक्रमित मरीज भर्ती होना शुरु हो गए है शनिवार को भर्ती मरीज की संख्या 06 रही।
कोरोना से बचने लापरवाही जारी
कोरोना संक्रमण रोकने की दिशा में प्रशासन और नागरिक दोनो ही गंभीर नही है। सावन,ईद के बाजार में सैकड़ों की भीड़ जमा रही बिना मास्क और सैनेटाइजर के लोग भीड़ में खड़े दिखे यह घातक है। इसके अलावा नगर में बाहर से आने वालों की बारीकी से जांच नही हो रही है। यहां वहां से लोग वार्डो में प्रवेश कर रहे है यह बड़ी चिंता और प्रशासन के लिए चुनौती की बात है इसके लिए रणनीति बनाकर काम करने की जरुरत है।