
रघुवंशी महिला मंच द्वारा रंगारंग गरबे का हुआ आयोजन
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम _ नवरात्रि के पावन पर्व पर रघुवंशी महिला मंच द्वारा शानदार गरबा का आयोजन पचमढ़ी रोड स्थित सिध्दी विनायक गार्डन पिपरिया में आयोजित किया गया इस कार्यक्रम का शुभारंभ नगर पालिका अध्यक्षा श्रीमती नीना नवनीत नागपाल एवं पिपरिया एसडीएम रहे मदन सिंह रघुवंशी की धर्मपत्नी श्रीमती सीमा रघुवंशी एवं रघुवंशी समाज की वरिष्ठ महिलाओं द्वारा किया गया ।
इस आयोजन में शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों से महिलाएं अपने पारंपरिक वेशभूषा में पहुंची व गरबा नृत्य का आनंद लिया ।
रघुवंशी महिला मंच की सरिता रघुवंशी ने बताया कि महिला मंच की महिलाओ ने मिल कर इस कार्यक्रम की रूप रेखा रखी है इस कार्यक्रम का उद्देश्य शहर में सांस्कृतिक परंपरा को बढ़ावा देना था हमारे इस आयोजन में केवल महिलाओं एवं बच्चो को गरबा नृत्य में आने की अनुमति दी गई थी सभी महिलाओ ने कार्यक्रम में उपस्थित होकर इस कार्यक्रम का आनंद उठाया ।