ग्राम खापड़खेड़ा में हुए सांप्रदायिक विवाद को लेकर हिंदू संगठन ने सौपा ज्ञापन
विशेष संवाददाता दीपेश पटेल
ग्राम खापड़खेड़ा में हुए सांप्रदायिक विवाद को लेकर हिंदू संगठन ने सौपा ज्ञापन
पिपरिया। सोमवार शाम ग्राम खापडखेड़ा में हुए विवाद को लेकर अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल ने अनुविभागीय अधिकारी एवं जिला पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र सौपा है । ज्ञापन के माध्यम से बताया गया है की अंधविश्वास का विरोध करना अलग बात है किंतु इस बहाने सनातन धर्म का विरोधी हो जाना ठीक नहीं है इसकी घोर निंदा की जानी चाहिए सोमवार शाम 7:00 बजे ग्राम खापरखेड़ा बस स्टैंड पर अपराधिक पृष्ठभूमि वाले कुछ मुस्लिम युवको, जिनके नाम नासिर अली पिता मुबारक अली, रासित खान पिता चली मोहमद, एजाज किन पिता नूर वेग मिर्जा, स्नेहक अली पिता मुस्ताक अली, एवं इदरीश मिर्जा एवं अन्य मुस्लिम युवकों द्वारा ग्राम खापरखेडा बस स्टैंड पर बागेश्वर धाम सरकार के संबंध में घोर आपत्तिजनक शब्द एवं गाली गलौज का प्रयोग करते हुए विनय पटेल अन्य हिंदू जनों के साथ मारपीट व अभद्रता की एवं उनके ट्रैक्टर ट्राली को रोककर उनके साथ गाली गलौज एवं के साथ तलवारे लहरा कर भय का माहौल निर्मित किया एवं हिंदू विरोधी नारे लगाकर गांव की शांति भंग करने का प्रयास किया जिस कारण समस्त ग्राम में भय का माहौल है कृपया इन सभी मुस्लिम युवकों क खिलाफ कठोर कानूनी कार्यवाही तीन दिवस के भीतर की जाए अन्यथा समस्त हिंदू जनों द्वारा वापरखेड़ा बस स्टैंड पर चक्का जाम एवं धरना प्रदर्शन किया जावेगा