तेज रफ्तार बस ने बाईक को टक्कर मार दुर्घटना ग्रस्त किया मटकुली झिरपा रोड पर हुआ हादसा
पिपरिया। शनिवार शाम पिपरिया झिरपा के बीच ग्राम टेकापार मुख्य मार्ग pr पर तेज रफ़्तार अज्ञात बस चालक ने बाइक सवारों को टक्कर मार दुर्घटना ग्रस्त कर दिया। हादसे के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया। 108 ई एम टी तारिक अली के अनुसार फोन पर सूचना मिली कि ग्राम टेकापार के पास दो बाइक सवार गंभीर अवस्था में है। मौके पर पहुच घायलों को शासकीय अस्पताल पिपरिया पहुँचाया गया है। 108 के चालक नारायण व तारिक अली के अनुसार बाइक सवार मनी राम भरिया व विष्णु भरिया झिरपा से मटकुली आ रहे थे तभी तीव्र तेज गति se आती बस ने टक्कर मार दी। दोनों को प्राथमिक उपचार हेतु शासकीय अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।