ग्राम सहलवाड़ा में घर से लकड़ी ले जाने से मना किया तो बेटे बहु ने कर दी मात-पिता की पिटाई
( पंकज पाल जिला ब्यूरो चीफ )
पिपरिया_ मंगलवारा थाना पिपरिया से मिली जानकारी के अनुसार पिपरिया थाने के अंतर्गत ग्राम सहलवाडा में बहु व पुत्र द्वारा अपने ही माता एवं पिता के साथ मारपीट करने की शिकायत थाने पहुंची है ।
थाने में पदस्थ सहायक उपनिरीक्षक गणेश राय के अनुसार फरियादी गिरधारी लाल पिता हरिराम सूर्यवंशी उम्र 75 वर्ष निवासी सहलवाड़ा ने थाने पहुंच अपने लड़के एवं बहू के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई कि इसका एवं इसके लड़के बहू का घर अलग-अलग है इसके बाबजूद इसकी बहू घर से बाबुल की लकड़ी जलाने के लिए ले जाती है लकड़ी ले जाने पर मना करने पर बहु पूनम एवं लड़का शंकर ने इसी बात को लेकर गाली गुप्तार कर मारपीट की है ।
उक्त शिकायत के आधार पर लड़का व बहू पर मारपीट जान से मारने की धमकी का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है।साथ मामले की विवेचना की जा रही है ।