
स्थानीय पुलिस की अपील सीसीटीवी कैमरा के आसपास न करें आतिशबाजी
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम _ पिपरिया थाना पुलिस ने एक अधिसूचना जारी कर समस्त धार्मिक जनता एवं समितियों से आग्रह किया है कि पिपरिया मंगलवारा चौक में लगे सीसीटीवी के नीचे किसी भी प्रकार की आतिशबाजी, पुतला दहन आदि ना करें ।
प्रायः देखने में आ रहा है कि किसी भी प्रकार के कार्यक्रम में मंगलवारा चौक पर कई प्रकार की आतिशबाजी की जाती है कृपया कैमरा को दृष्टिगत रखते हुए इनसे दूरी बनाकर आतिशबाजी की जाए तो बेहतर होगा, कैमरे जनसहयोग से आपके और आपके लिए है, बिगत दिनों आतिशबाजी के कारण कुछ कैमरों में तकनीकी खराबी आ गई थी इस कारण मंगलवारा चौक का कुछ दिनों के लिए सीसीटीवी का संचार बंद हो गया था मंगलवारा चौक पर लगे हुए सीसीटीवी कैमरे उच्च क्वालिटी के है खराबी आ जाने से यह मुंबई स्थित कंपनी में ठीक होते हैं ठीक होने में लगभग 20 से 25 दिन का समय लग जाता है कृपया आप सभी आतिशबाजी करते समय इनका विशेष ध्यान रखें ।