परिवार से बात करें और हमेशा सतर्क रहें : म.प्र.बाल अधिकारी संरक्षण आयोग सदस्य अनुराग पाण्डेय का पिपरिया दौरा
( पंकज पाल जिला ब्यूरो चीफ )
पिपरिया _ मध्यप्रदेश बाल अधिकार संरक्षण आयोग सदस्य अनुराग पाण्डेय ने पिपरिया के शासकीय कन्या शाला एवं नवचेतना हाई सेकेंडरी स्कूल पिपरिया का औचक निरीक्षण किया ।
सबसे पहले शासकीय कन्या शाला पहुंच छात्राओं से चर्चा की गई स्कूल प्रबधन के विषय में जानकारी ली गई इसके बाद स्कूली शिक्षा के विषय में हेल्प लाइन की जानकारी शिक्षा का अधिकार आदि विषय पर छात्राओ से संवाद किया इस मौके पर शिक्षा अधिकारी प्रदीप शर्मा सहित शिक्षक अमला मौजूद रहा ।
अनुराग पाण्डेय ने बताया की पिपरिया स्कूली कार्यप्रणाली अत्यंत ही सराहनीय है सभी बच्चो को शिक्षा के अधिकार सहित बाल संरक्षण की पूरी जानकारी प्रदान की जाती है सतर्कता शिक्षा विभाग की महत्वपूर्ण कड़ी है जिस पर यहां पर्याप्त कार्य किया गया है बच्चो को जानकारी देते हुए अधिकारी ने बताया की सभी बच्चे अपने परिवार करें और हमेशा सतर्क रहें चुप रहने से कई बार इसका खामियाजा भुगतना पड़ सकता हैं, सभी बच्चो को हेल्प लाइन नंबर 1098 का पूरा ज्ञान होना चाहिए जो की मुसीबत में हमेशा काम पड़ता है ।