
लायंस क्लब पिपरिया द्वारा निशुल्क विशाल नेत्र शिविर का आयोजन
लायंस ऑफ़ पिपरिया द्वारा शासकीय चिकित्सालय में इस सत्र का पांचवा निशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर आयोजित किया जिसमे स्वर्गीय भीमजी भाई स्मृति लायंस आई विजन सेंटर के तत्वावधान में नेत्र परीक्षण शिविर में 124 लोगों का नेत्र परीक्षण कर ऑपरेशन योग्य 28 लोगों को बस द्वारा स्वर्गीय शिवजी भाई पटेल लायंस आई हॉस्पिटल परासिया भेजा गया और साथ ही भोजन की व्यवस्था कर लायन साथी और परासिया के नेत्र विशेषज्ञ उपस्थित रहे पिपरिया से नेत्र सहायक कार्क्रम चेयरपर्सन लायन श्याम सोडानी के सहयोग हेतु लायन मनीष शाह ,अध्यक्ष लायन संजीव मालवीय जोन चेयर पर्सन लायन शरद द्विवेदी ,लायन नरेश शाह ,लायन नरेश वर्मा और लायन अरविन्द राय ने सपने सेवाएं दी और लायन नरेश शाह ने बताया कि यह हमारा इस सत्र का पांचवा नेत्र शिविर है और लायंस ऑफ़ पिपरिया ने प्रतिमाह एक शिविर का आयोजन कर पिपरिया से मोतियाबिन्द के अधिकतम जरुरत मन्द रोगियों की मदद करना हमारा ध्येय है और लायन संजीव मालवीय ने आभार प्रदर्शन किया