ग्राम सेमरी हरचंद में कुत्तों का आतंक
1 दिन में पांच को काटा
सोहागपुर – इन दिनों क्षेत्र के में बड़ी संख्या में आवारा कुत्ते घूम रहे हैं जिसके कारण बच्चों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है। आवारा घूम रहे कुत्ते छोटे-छोटे बच्चों को ही नहीं कई लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं ऐसा ही मामला मंगलवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सेमरी हरचंद मैं सामने आया है यहां अलग-अलग जगह कई लोगों को कुत्तों ने काट कर घायल कर दिया यह चर्चा नगर में आपकी तरह फैल गई और लोगों में हड़कंप मच गया इसके बाद समय से पहले लोग अपने-अपने घर पहुंच रहे हैं। नगर में चर्चा है कि एक पागल कुत्ता जो कि पूरे नगर में घूम रहा है जो भी सामने आ रहे हैं वह उन्हें अपना शिकार बन रहा है। सेमरी हरचंद के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मैं शाम 8:00 बजे तक कुत्ता काटने वाले लोगों के 7 केस आ चुके हैं फिलहाल अस्पताल में एंटी रेबीज लगाकर प्राथमिक उपचार किया जा रहा है। कुत्ते द्वारा काटे गए लोगों की संख्या 7 हो गई हैं जिनमे संतोष ठाकुर भैयालाल उम्र 50 वर्ष निवासी बिरजी खापा, पूजा लखन मावशी उम्र 11 निवासी बिरजी खापा, मोहित पिता कन्हैया बंशकार, निवासी वंशकार मोहल्ला सेमरी हरचंद, मयंक पिता विनोद पटेल सेमरी, अमर पिता गिरिराज राजपूत जमुनिया, अमन पिता पप्पू खान, पुरुषोत्तम पिता मेहरबान