भारत ने वेस्टइंडीज से लगातार 10वीं सीरीज जीती

खेल समाचार- भारत ने वेस्टइंडीज को तीन वनडे की सीरीज के आखिरी मैच में रविवार को 4 विकेट से हरा दिया। कटक के बाराबती स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में वेस्टइंडीज ने पहले 50 ओवर में पांच विकेट पर 315 रन बनाए थे। भारत ने 48.4 ओवर में 6 विकेट पर 316 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली। विंडीज के खिलाफ उसकी ये लगातार 10वीं सीरीज जीत है। पिछली बार 2006 में हार मिली थी। भारत ने इस जीत के साथ ही कटक में सबसे बड़ा लक्ष्य भी हासिल कर लिया। इससे पिछला रिकॉर्ड भी टीम इंडिया के नाम दर्ज था। तब भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ 2008 में 273 रन का लक्ष्य हासिल किया था।
कप्तान विराट कोहली 85 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंनेकरियर का 55वां अर्धशतक लगाया। रविंद्र जडेजा ने नाबाद 39 और शार्दुल ठाकुर ने 17 रन बनाए। दोनों ने नाबाद 30 रन की साझेदारी कर टीम इंडिया को जीत दिला दी। जडेजा ने कोहली के साथ छठे विकेट के लिए 58 रन की साझेदारी की।इससे पहले वेस्टइंडीज के लिए निकोलस पूरन 89 और कप्तान कीरोन पोलार्ड ने 74 रन की पारी खेली। भारत के लिए नवदीप सैनी ने दो विकेट लिए। मोहम्मद शमी और रविंद्र जडेजा को एक-एक सफलता मिली।
भारत ने 17वीं बार 300+ रन चेज किया
देश 300+ रन चेज
भारत 17
इंग्लैंड 11
ऑस्ट्रेलिया 10
श्रीलंका 10
दक्षिण अफ्रीका 6
पाकिस्तान 6
कोहली इस साल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज विराट
कोहली85 रन की पारी के दौरान रोहित शर्मा को पीछे छोड़ते हुए इस साल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए। उन्होंने तीनों फॉर्मेट को मिलाकर कुल 2455 रन बनाए। वहीं, रोहित ने 2442 रन बनाए। कोहली के वनडे में इस साल 1377 रन हैं। इस मामले में वे रोहित (1490 रन) से पीछे हैं।

जवाब जरूर दे 

आपके शहर में विकास की गति है

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129