पचमढ़ी में 4 पुलिसकर्मियों सहित 6 अन्य लोग जुआ खेलते पकड़ाए – थाने में पदस्थ एक पुलिस कर्मी निलंबित
( पंकज पाल जिला ब्यूरो चीफ )
पिपरिया – शनिवार देर रात्रि पचमढ़ी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर स्थानीय होटल में छापेमार कार्यवाही कर करीबन 62230 रुपये नगदी सहित दस लोगो को गिरफ्तार किया है कार्यवाही में 4 पुलिस कर्मी भी शामिल होने के कारण मामला हाई प्रोफाइल हो गया कार्यवाही से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया, इसी बीच पुलिस अधीक्षक डॉ गुरुकरन सिंह ने पचमढ़ी थाने में पदस्थ एक आरक्षक को किया निलंबित करने के आदेश जारी कर दिए ।
बताया जा रहा है कि डी-लाइट होटल के कमरा नंबर 306 में ताश के 52 पत्तो पर ये लोग हार जीत का दाव लगा रहे थे कमरे से तास के 52 पत्तो सहित करीब 62230 रुपए जप्त किये गए ।
कार्यवाही में चार पुलिसकर्मियों में एक एसआई और तीन आरक्षक शामिल थे जिसमे एसआई पीटीएस रेडियो, दो आरक्षक पीटीएस पचमढ़ी में पदस्थ है वही एक आरक्षक पचमढ़ी थाना में पदस्थ है, बाकी स्थानीय निवासी बताये जा रहे है ।
पकड़े गए सभी के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है ।
वही पीटीएस पुलिस मामले में कार्यवाही से बच रही है ।