
14 सितंबर को आयोजित होगी नेशनल लोक अदालत
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम _ जिला मुख्यालय से मिली जानकारी के अनुसार 14 सितंबर को नर्मदापुरम जिले सहित इटारसी, पिपरिया, सोहागपुर एवं सिवनी मालवा में नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा ।
जिसमे सिविल, अपराधिक, चैक बाउंस, मोटर दुर्घटना, क्लेम, विद्युत, पारिवारिक विवाद, श्रम, सहकारिता एवं अन्य प्रकरणों का निराकरण राजीनामा के आधार पर किया जाएगा ।