
नवागत पुलिस महानिरीक्षक मिथिलेश शुक्ला पहुंचे आईजी कार्यालय किया पदभार ग्रहण
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम _ नर्मदापुरम के पुलिस महानिरीक्षक मिथिलेश शुक्ला ने गुरुवार को महानिरीक्षक कार्यालय पहुंच पदभार ग्रहण कर लिया है ।
पदभार ग्रहण करने से पूर्व पुलिस महानिरीक्षक ने सर्किट हाउस पहुंच जिला अधिकारियों से मुलाकात कर चर्चा की तत्पश्चात महानिरीक्षक कार्यालय पहुंचे यहां पर विशेष पुलिस बल ने उन्हें सलामी दी पुलिस उप महानिरीक्षक प्रशांत खरे ने पुलिस महानिरीक्षक मिथिलेश शुक्ला को जोन का प्रभार सौंपा ।
आपको बता दे कि नवागत पुलिस महानिरीक्षक मिथिलेश शुक्ला एडिशनल एसपी पद पर रीवा, सिंगरौली पुलिस अधीक्षक पद पर सतना, कटनी और भोपाल में पदस्थ रहे हैं साथ ही डीआईजी पद पर छिंदवाड़ा रेंज, रीवा रेंज एवं विसबल आईजी ग्वालियर रेंज के पद पर पदस्थ रहे हैं इनके कार्यकाल क्षेत्र में इनका योगदान सराहनीय एवं काफी प्रशंसनीय रहा है ।