होटल हाइलैंड में भारत-पाकिस्तान मैच विद लाइव डिनर का हुआ आयोजन

( पंकज पाल जिला ब्यूरो चीफ )

 

पचमढ़ी _ हिल स्टेशन पचमढ़ी की होटल हाइलैंड में भारत-पाकिस्तान का लाइव मैच बड़ी स्क्रीन पर पर्यटकों को दिखाया गया इसके साथ ही कैंप फायर डिनर आदि की व्यवस्था भी गई ।
इसमें खास क्रिकेट मैच को ध्यान में रखते हुए जो मेनू बनाया गया उसमें फ्री हिट वेलकम ड्रिंक, डब्लू डी गुल्ली, एचबीआर यार कर, एमपी एंपायर, जीआर स्लिप, बाउंसर शोरबा, स्क्वायर एलसीसी, दुग्गी पनीर, बोल्ड जालफ्रेंजी, एजी फुल टॉस, हुक राजमा, स्पिन के बी, गूगली चिकन, रन आउट एलआर, एलबीडब्ल्यू चपाती, मिड विकेट पीएस, रीप्ले सलाद, लॉग ऑन चाट, सिक्सर खीर चौका, गजक, डीआरएस खीर, बनाया
गया ।
रीजनल मैनेजर पचमढ़ी सैयद आरिफ नकवी ने बताया इस तरह के मेनू को पर्यटकों ने बहुत सराहा एवं इंडिया पाकिस्तान के जोशीले मैच का आनंद लिया, क्रिकेटमय माहौल बनाने के लिए पिच बनाई गई विकेट और बेट लगाए हर टेबल पर इंडिया के फ्लैग लगाए गए क्रिकेट में लगने वाले हर चौके और छक्कों को साउंड इफेक्ट की मदद से स्टेडियम जैसा माहौल बनाया गया, पर्यटक हर चौके और छक्के लगने पर उछल कर डांस करते हुए नजर आ रहे थे और अपनी खुशी का इजहार करते थे पर्यटकों को इंडिया पाकिस्तान का मैच यादगार बनाने के लिए इस मैच को बड़े स्क्रीन पर ओपन लॉन में रखा गया जिससे कि स्टेडियम ग्राउंड का फील आ सके ।
इस कार्यक्रम का आयोजन होटल हाइलैंड पचमढ़ी में रखा गया, जिसमें होटल हाइलैंड के प्रबंधक अनिल राय, प्रबंधक दिनेश शोरी, प्रबंधक नितिन कटारे, प्रबंधक योगेंद्र चौधरी, शलभ गौतम, इकबाल खान भी सम्मिलित हुए ।

जवाब जरूर दे 

आपके शहर में विकास की गति है

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129