
नरसिंहपुर- मध्यप्रदेश मोहन सरकार में नरसिंहपुर नगर को गौरवपूर्ण कर रहें सट्टा माफिया शराब माफिया
नरसिंहपुर राजकुमार दुबे
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव के दो दो केबिनेट मंत्री के गृह जिले नरसिंहपुर जो कि भगवान नरसिंहपुर की पावन धरा है जहां पर पुलिस कप्तान के निवास के 500 मीटर के दायरे में खुलेआम सट्टा संचालित है एवं अवैध शराब रूपी जखीरे का कारोबार चल रहा है विगत कुछ दिन पहले माननीय पुलिस अधीक्षक महोदय मां नर्मदा के आचल भगवान ब्रम्ह की तपस्थली भूमि पवित्र नगरी बरमान में शराब माफिया पर कार्यवाही करने पहुंचे लेकिन अपने निवास के चंद दायरे की और ध्यान आकर्षित नहीं किया जो कि प्रसन चिन्ह बना हुआ है सूत्रों की माने तो कोतवाली क्षेत्र में अपराध रूपी नैया के खिबैया कौन पूंछता है नरसिंहपुर और कौन दे रहा है गौरव रूपी बरदान ये भी इस समय चर्चा का विषय बना हुआ है