मुख्यमंत्री व प्रभारी मंत्री की रोक के बाद भी ग्राम सांडिया चौकी अंतर्गत सर्रा व आसपास से किया जा रहा नर्मदा नदी में रेत का अवैध उत्खनन
( पंकज पाल जिला ब्यूरो चीफ )
पिपरिया – होशंगबाद जिले से निकली माँ नर्मदा के घाटो से रेत का अवैध उत्खनन जोरो पर है जीवनदायनी नर्मदा का सीना छलनी हो रहा है दिन दहाड़े अफसरों और ठेकेदारों की मिलीभगत से यहां भारी मशीनों से अवैध खनन जारी है और जिम्मेदार आंखें मूंदकर बैठे हुए हैं ।
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने कहा था कि माफियाओं सुधर जाओ या प्रदेश छोड़ कर बाहर चले जाओ, जमीन में गाड़ने की चेतावनी भी दी थी, लेकिन नर्मदा नदी में दिन दहाड़े पोकलेन मशीन, जेसीबी से रेत का अवैध खनन जारी है ।
नर्मदा नदी में अवैध रूप से बड़ी-बड़ी पोकलेन मशीनें, जेसीबी प्रशासन को मुंह चिढ़ा रही हैं, अवैध खनन करने वाले चांदी कूट रहे हैं, नियम कहता है कि नदी के बीच पोकलेन मशीन और जेसीबी मशीन खनन नहीं कर सकती ।
मध्यप्रदेश के होशंगबाद जिले के पिपरिया मंगलवारा थाने के ग्राम साड़िया पुलिस चौकी में सर्रा खदान पर नर्मदा नदी में पोकलेन मशीनें चलती नजर आती हैं, ये मशीनें आम लोग दिन भर देख सकते हैं, लेकिन जिम्मेदार प्रशासन को ये अवैध खनन दिखाई नहीं देता ।
वही सूत्रों का कहना है कि अवैध खनन करने वाली कंपनियों और सरकारी अफसरों में मिलीभगत है, जिसके कारण ठेकेदार के हौसले बढ़ गए हैं ।
जिले के प्रभारी कृषि मंत्री कमल पटेल ने भी सभी कलेक्टरों को लिखित में निर्देश दिए थे कि नर्मदा में पोकलेन मशीनें नहीं चलना चाहिए, लेकिन मंत्री जी के निर्देशों का असर दिखाई नहीं दे रहा, ठेकेदार के आगे प्रशासन बेबस नजर आ रहा है ।
जिन अधिकारियों पर जिम्मेदारी है, वे आंखें मूंद कर बैठे हैं, प्रशासन को शीघ्र ही इस गंभीर मुद्दे पर कोई कठोर कार्यवाही करनी होगी नही तो इसका दुष्परिणाम स्थानीय जनता के साथ साथ इससे जुड़े लोगों पर पड़ने से इनकार नही किया जा
सकता ।