
महादेव के दर्शन पाने रवाना हुआ मां रेवा सेवा भक्त मंडल जल, गौ, वृक्ष संरक्षण का दिया संदेश
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम _ सावन महीना आने से पूर्व ही भक्तो का महादेव की नगरी पचमढ़ी पहुंचना प्रारंभ हो गया है, मान्यता के अनुसार सावन माह में भगवान भोले नाथ को जलाभिषेक करने से भक्तो की मनोकामना पूर्ण होती है ।
शुक्रवार को सांडिया से मां नर्मदा का जल लेकर राष्ट्रीय रेवा सेवा भक्त मंडल मंडल ने पचमढ़ी महादेव की यात्रा शुरू की ।
राष्ट्रीय रेवा सेवा भक्त मंडल के अध्यक्ष बलराम पटेल ने बताया कि हमारी यह यात्रा विगत 16 से 17 वर्षों से निरंतर जारी है इस यात्रा के दौरान हम जनता को प्रकृति संरक्षण का भी संदेश देते है पेड़ो की हो रही अंधाधुंध कटाई को रोकना, मां नर्मदा को प्रदूषण मुक्त करना, गौ हत्या बंद होना एवं इन्हे राष्ट्रीय पशु घोषित कराना जैसे हमारे विभिन्न उद्देश्य है जिसकी मांग हमारे द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर किए जाते है ।