श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर समिति न्यू गोविंद कॉलोनी में हनुमान जी महाराज के जन्मोत्सव पर होगे कार्यक्रम
( ओकेश नाइक जिला ब्यूरो चीफ बैतूल )
आमला _ श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर समिति न्यू गोविंद कॉलोनी आमला द्वारा श्री हनुमान जी महाराज के जन्मोत्सव के उपलक्ष में मन्दिर में कार्यक्रम गुरुवार को होगे जिसमे सुबह अमृत काल में हनुमान जी महाराज का पंचामृत स्नान, सुबह 9 बजेसे पंडित विलास महाराज जी द्वारा हवन पूजन, दोपहर 3:00 से 108 हनुमान चालीसा तथा श्री सुंदरकांड पाठ स्थानीय कलाकारों द्वारा, शाम को जन्मोत्सव के उपलक्ष में भंडारा प्रसाद वितरण सभी धार्मिक बंधुओं से निवेदन है इस कार्यक्रम का हिस्सा बनकर पुण्य लाभ उठावे ।