
तेज रफ्तार वाहन ने सड़क किनारे खड़े दो युवकों को मारी टक्कर,
एक की मौत एक घायल
सोहागपुर विधानसभा के माखननगर के ग्राम गुराडिया कला में मंगलवार को सड़क किनारे खड़े दो युवकों को बुलेरो चालक ने लापरवाही पूर्वक तेज गति से वाहन चलाते हुए टक्कर मार दी। दुर्घटना में घायल एक युवक की जिला अस्पताल पहुँचे से पहले ही मौत हो गई है तो वही दूसरा गम्भीर रूप से घायल हो गया है।
माखननगर पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्राम गुराड़िया कला के बस स्टैंड के पास नीलेश राजपूत और राकेश सिंह खड़े हुए थे। इसी दौरान बुलेरो क्रमांक एमपी 05 जेड डी 9569 के चालक ने तेज गति से वाहन चलाते हुए उन्हें टक्कर मार दी। दुर्घटना में दोनों युवकों को गंभीर चाटें आई। घटना के बाद दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र माखननगर में प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल भेजा गया। यहां जांच के बाद चिकित्सकों ने घायल राकेश सिंह को मृत घोषित कर दिया।
जिला अस्पताल के चिकित्सक डॉ. अभिषेक केशव ने बताया कि मतृक राकेश सिंह का पी एम किया गया है। घायल नीलेश को परिजनों द्वारा किसी अन्य अस्पताल भर्ती किया गया है। पुलिस द्वारा घटना को अंजाम देने वाले वाहन को जप्त कर लिया गया है