
रजक समाज ने राष्ट्र संत श्री गाडगे जी महाराज की 149 वी जयंती मनाई
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम _ राष्ट्र संत श्री गाडगे जी महाराज की 149 वी जयंती के अवसर पर न्यू गल्ला मंडी परिसर पिपरिया में रजक समाज के संभागीय अध्यक्ष कैलाश बाथरे, संरक्षक हरी बाबू बाथरे, राजेश रजक, अशोक महोबा, प्रेमनारायण बाथरे, दीपक कनौजिया, रोहित सोलंकी, गोविंद बाथरे, लक्ष्मण मालवीय, महिला प्रकोष्ठ की जिला अध्यक्ष श्रीमती रजनी बाथरे सहित मातृशक्ति एवं सभी पदाधिकारी एवं रजक समाज के बंधुओ की उपस्थिति में धूमधाम से संत गाडगे जी महाराज की जयंती का कार्यक्रम दीप प्रज्वलित कर एवं पुष्प अर्पित कर मनाई ।
अगली बैठक 23 मार्च शाम को 7:00 बजे अस्पताल में खिचड़ी वितरण एवं वृद्ध आश्रम में फल वितरण कर कार्यक्रम आयोजित होगा ।