बीजेपी महिला मोर्चा पिपरिया द्वारा सिविल अस्पताल पिपरिया में सामूहिक रूप से मनाया रक्षाबंधन का पर्व
( पंकज पाल जिला ब्यूरो चीफ )
पिपरिया – भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष श्रीमती ललिता पुरबिया द्वारा बताया गया कि पार्टी के निर्देश पर वैश्विक महामारी कोरोना में अपनी सेवाएं देने वाले चिकित्सा एवं पैरामेडिकल स्टाफ को सामूहिक रूप से राखी बांधकर उनका सम्मान किया गया ।
उक्त कार्यक्रम में सिविल अस्पताल पिपरिया के मेडिकल ऑफिसर डॉ राजकुमार पटेल, नेत्र रोग सहायक श्याम सोडाणी, डॉ नरेश, बीसीएम रूप सिंह पटेल, राजेश का श्रीफल एवं मिठाई खिलाकर राखी बंधन का कार्यक्रम किया गया ।
जिसमें महिला मोर्चा की समस्त पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता श्रीमती सविता राज, श्रीमती संगीता ठाकुर, श्रीमती राजकुमारी मालवीय, श्रीमती मीरा वर्मा, श्रीमती संगीता हरदेनिया, श्रीमती सरोज साहू, श्रीमती कमला विश्वकर्मा, श्रीमती अर्चना साहू, श्रीमती मीरा गढ़वाल, श्रीमती रेखा शर्मा, श्रीमती यशोदा केवट, श्रीमती नेहा पालीवाल, श्रीमती रेखा स्वामी उपस्थित रहे डॉक्टर एवं पैरामेडिकल स्टाफ द्वारा महिला मोर्चा द्वारा आयोजित रक्षाबंधन कार्यक्रम को बहुत अभूतपूर्व बताया ।