
आगाज इंटर्नशिप 4.0 के तहत शहीद भगत सिंह कॉलेज में बाल अधिकार शपथ ग्रहण समारोह हुआ संपन्न
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम _ शहीद भगत सिंह शासकीय महाविद्यालय पिपरिया में राष्ट्रीय सेवा योजना (रा.से.यो.) की छात्र इकाई “आगाज” के अंतर्गत बाल अधिकार सप्ताह 2024 की शुरुआत उत्साहपूर्ण माहौल में की गई ।
बाल अधिकारों और बाल संरक्षण के प्रति जागरूकता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित इस कार्यक्रम का नेतृत्व इंटर्नशिप 4.0 में चयनित छात्रा निकिता कुशवाहा ने किया उन्होंने विद्यार्थियों को बाल अधिकारों की शपथ दिलाई, जिसमें महाविद्यालय के सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने सक्रिय भागीदारी की ।
कार्यक्रम के दौरान शहीद भगत सिंह कॉलेज के प्राचार्य डॉ. राकेश कुमार वर्मा ने कहा कि बाल अधिकारों के प्रति युवाओं को जागरूक बनाना समय की आवश्यकता है ।
इस अवसर पर रा.से.यो. कार्यक्रम अधिकारी डॉ. किटी मौर्य ने कहा कि बाल अधिकारों के प्रति जागरूकता से हम समाज में बुनियादी बदलाव ला सकते हैं, इस प्रकार के आयोजनों से छात्रों में संवेदनशीलता का विकास होता है, जिससे वे भविष्य में एक जागरूक और उत्तरदायी नागरिक बन सकते हैं उन्होंने समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए सभी छात्रों से इन अधिकारों का महत्व समझने और इनके प्रति सजग रहने का आह्वान किया ।
इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्रों के बीच बाल अधिकारों और उनके संरक्षण के प्रति जागरूकता का प्रसार करना था। आयोजकों का मानना है कि अगर युवाओं में बाल अधिकारों के प्रति जागरूकता बढ़ेगी तो वे समाज में हो रहे बाल शोषण और अत्याचार के खिलाफ आवाज उठा सकेंगे ।
कार्यक्रम में रा.से.यो. कार्यक्रम अधिकारी डॉ. किटी मौर्य सहित वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. एस.के. मेहरा, डॉ. आर.जी. पटेल, डॉ. ए.के. राकेशिया, डॉ. अनीता सेन और श्रीमती शैली वर्मा का विशेष सहयोग रहा ।