
हनुमान जी की मूर्ति का हुआ अपमान, खंडित करने का किया प्रयास
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम _ बुधवार शाम एक वीडियो सोशल मीडिया पर जैसे ही वायरल हुआ हड़कंप सा मच गया कुछ लोगो ने चबूतरे पर स्थित वर्षो पुरानी हनुमान प्रतिमा को खंडित करने का प्रयास किया घटना की जानकारी लगते ही बनखेड़ी थाना पुलिस टीम ग्राम डूमर पहुंची एवं मामले की जानकारी में जुट गई वही राष्ट्रीय बजरंग दल अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद ने भी इसका विरोध किया ओर मामले में शामिल आरोपी पर शीघ्र कार्रवाई की मांग की है ।
बनखेड़ी थाना प्रभारी सुधाकर बारस्कर के अनुसार एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमे कुछ लोग प्रतिमा को हटाने का प्रयास कर रहे है यह वीडियो ग्राम डूमर का बताया गया है मामले में तुरंत थाना टीम मौका स्थल पहुंच मामले की विवेचना में जुट गई आरोपियों की पहचान हो गई है एक आरोपी को गिरफ्तार कर अन्य की तलाश जारी है ।