देशभर में जारी एबीवीपी का सदस्यता अभियान: किशन चौबे
दीपेश पटेल विशेष संवाददाता: –
एबीवीपी ने चलाया सदस्यता अभियान अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद पिपरिया द्वारा सदस्यता अभियान प्रारंभ किया जा चुका है जिसमें पिपरिया शहर के 15 + स्कूल एवं शहर के तीनों महाविद्यालय में परिषद के कार्यकर्ता पहुंचेंगे
किशन चौबे – प्रत्येक वर्ष अनुसार इस वर्ष भी एबीवीपी का देश भर में सदस्यता अभियान चल रहा है जिसके निमित्त सभी शैक्षणिक संस्थानों में abvp की सदस्यता की जाएगी नगर सदस्यता प्रभारी आशीष मैहर एवं सह प्रभारी पियूष गोस्वामी रहेंगे
आज भगत सिंह कॉलेज में सदस्यता की गई इसमें परिषद के जिला प्रमुख सचिन गंगेले राजा पटेल अभिषेक विश्वकर्मा आरिफ खान विनायक दुबे अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे