सोहागपुर /रीतेश साहू/ मंगल भवन परिसर में रविवार विकसित भारत संकल्प यात्रा के कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय विधायक विजयपाल सिंह उपस्थित रहे वहीं उनके साथ पूर्व विधायिका श्रीमती सविता दीवान शर्मा भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में पहुंचे क्षेत्रीय विधायक विजयपाल सिंह का फूल माला पहनकर एवं आतिशबाजी का स्वागत किया गया वहीं कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियां के स्वागत के साथ किया गया जिसके पश्चात बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई। क्षेत्रीय विधायक विजयपाल सिंह एवं पूर्व विधायिका सविता दीवान शर्मा ने हितग्राहियों को संबोधित करते हुए केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रहे हैं विभिन्न योजना ऑन के बारे में जानकारी दी तथा उन्होंने कहा कि जिन लोगों को इन योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है और वह पात्र है तो वह भी विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान योजना का लाभ जरूर प्राप्त करें। कार्यक्रम में नगर परिषद क्षेत्र के 100 से अधिक हितग्राहियों को हित लाभ वितरित किए गए। कार्यक्रम के दौरान ब्लॉक के सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में भी अधिकारी भी उपस्थित रहे जो विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान ग्रामीण क्षेत्रों में नदारत रहे।
जवाब जरूर दे
