सहायक अभियंता मध्य रेलवे आमला से रेलवे प्रतिनिधि मंडल ने की मुलाकात
आमला_ आज सहायक अभियंता मध्य रेलवे आमला ए. पी. सिंह से रेलवे प्रतिनिधि मंडल ने मुलाकात कर उन्हें आमला रेलवे हॉस्पिटल से रेलवे स्टेशन आमला तक के प्रस्तावित सड़क निर्माण कार्य के पूर्ण होने तक नागरिकों को आवागमन में असुविधा न हो इसलिए रेलवे हॉस्पिटल आमला से अधिकारी विश्राम गृह से होते हुए रेलवे स्टेशन तक के वैकल्पिक मार्ग में लगे अवरोधों को हटाकर इस मार्ग को लोगो के आवागमन के लिए पुनः प्रारंभ किया जाने की मांग की जिससे नागरिकों को आवागमन में हो रही असुविधाओं का सामना नही करना पड़ेगा ।
सहायक अभियंता मध्य रेलवे आमला सिंह ने जल्द ही इस मार्ग के अवरोधों को हटाकर आम जन के लिए इस वैकलिप मार्ग खोलने का आश्वासन दिया ।
इस मौके पर रेलवे स्टेशन सलाहकार समिति के सदस्य अधिवक्ता शिवपाल उबनारे, संजय जैन, अनिल अन्नू यादव, सुखदेव ठाकरे, दीपू गाडरे उपस्थित रहे ।