
दुकान बंद करने को लेकर चौकी प्रभारी ने दुकानदार से की मारपीट
पीड़ित दुकानदार ने एसडीओपी से न्याय की गुहार लगाई
सोहागपुर /सेमरी हरचंद// महंगाई की मार झेल रही जनता परिवार के भरण पोषण के लिए जहां दिन रात एक करके बमुश्किल परिवार जनों का पेट भर रही है । इस पापी पेट के लिए पुलिस प्रशासन की प्रताड़ना पुलिस को शर्मसार करती है तो वहीं इनके दोहरे चरित्र का भी खुलासा करती है । एक ओर दुकान चला रहे दुकानदार पर दुकान बंद करने को लेकर सेमरी हरचंद पुलिस की गुंडागर्दी सामने आई है तो वहीं इन वर्दीधारियों के आंख के सामने और नाक के नीचे अवैध धंधे फलफूल रहे हैं ।
मामला है सेमरी हरचंद पुलिस चौकी जहां शादी विवाह के सीजन में रात्रि करीब 10 बजकर 20 मिनट पर बैकरी और आइसक्रीम दुकान संचालक दुकान में थे उसी दौरान सेमरी हरचंद चौकी प्रभारी आकाशदीप अपने दो साथियों के साथ दुकान पर पहुंचकर दुकान खुली होने पर दुकान संचालक दीपकराज सूर्यवंशी को गाली गलौज देने लगते है जिसका दुकानदार द्वारा यह कहते हुए विरोध करने पर कि साहब आप गाली क्यों दे रहे हों।इस पर चौकी प्रभारी भड़क गए और उसकी कॉलर पकड़ कर घसीटते हुए थप्पड़ मुक्का मारकर हैंड्रेड डायल में बैठाने लगते है ।
तभी दुकानदार का भाई आता है और पुलिस वालो से गिड़गिड़ाने लगता है जिस पर चौकी प्रभारी द्वारा दीपकराज के छोटे भाई से भी अभद्र गली दी जाती है । घटना बताते हुए दीपकराज ने बताया कि उक्त घटना रविवार रात की है । घटना की शिकायत उन्होंने व्यापारियों के साथ मिलकर एसडीओपी संजू चौहान को ज्ञापन देकर की है ।
कार्यवाही नही हुई तो सभी व्यापारी प्रतिष्ठान बंद कर आंदोलन करेंगे ।
_______________________
एसडीओपी कार्यालय में ज्ञापन देने आये व्यापारी संघ के पदाधिकारियों ने कहा कि पुलिस सुरक्षा के लिए होती है गुंडागर्दी के लिए नही । उच्चाधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई है । यादि कार्यवाही नही होती है तो सभी व्यापारी अपने प्रतिष्ठान बंद कर विरोध दर्ज करेंगे
इनका कहना है-
दुकानदार दीपकराज हर दिन 11-12 बजे तक दुकान संचालित करता है , पूर्व में भी समझाया गया था , रविवार के दिन भी उसे मौखिक समझाया गया था । मारपीट जैसी घटना नही हुई है ।
आकाशदीप पचाया चौकी प्रभारी सेमरी हरचंद
इनका कहना है-
सेमरी हरचंद के व्यापारियों द्वारा ज्ञापन दिया गया है जिसमे व्यापारी के साथ मारपीट का उल्लेख है , उच्चाधिकारियों को अवगत करा दिया गया है यदि घटना में सत्यता होगी तो फिर कार्यवाही की जाएगी ।
संजू चौहान एसडीओपी, सोहागपुर