
पिपरिया पचमढ़ी रोड पर दो बाइक आमने सामने से टकराई तीन गंभीर दो को मामूली चोट, विहिप ने दिया मानवता का परिचय
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम _ स्टेशन रोड थाने के अंतर्गत पिपरिया पचमढ़ी रोड ग्राम रिछेड़ा मोड पर दो बाइक की आमने सामने से जोरदार टक्कर हो गई जिसमे बाइक पर सवार 2 महिला एवं 2 पुरुष को गंभीर चोट आई है, वही बच्ची को मामूली चोट आई है ।
पिपरिया विश्व हिंदू परिषद के यश भार्गव एवं साथियों ने घायलों को तुरंत पिपरिया शासकीय अस्पताल में भर्ती कराया है जानकारी के अनुसार घायलों की स्थिति नाजुक बनी हुई है, घायलों में विशाल पटेल पडियार पिपरिया, स्नेहा पटेल खापरखेड़ा, रामसिंह 26, रजनी 22, संजना 8 साल ग्राम झिरिया के बताए गए है जिसमें से तीन को रिफर किए जा रहे है ।
डॉक्टरों विभा गोस्वामी के अनुसार प्राथमिक उपचार दिया गया है मगर घायलों की गंभीर स्थिति को देखते हुए जिला अस्पताल रिफर करना पड़ रहा है ।
वही स्टेशन रोड थाना पुलिस के अनुसार घटना स्थल पर पहुंच मामले की जांच की जा रही है ।