
रजक समाज पिपरिया की बैठक हुई आयोजित
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम _ रजक समाज पिपरिया के सचिव अधिवक्ता राजेश रजक ने बताया कि रजक समाज की आयोजित बैठक मैं प्रस्ताव लिया गया बारिश के प्रारंभ होते ही अधिक से अधिक संख्या में पौधारोपण का कार्यक्रम प्रारंभ किया जाएगा पौधारोपण सुरक्षित स्थानों पर ही किया जाएगा जहां पर पौधो को पानी मिलता रहे और फेंसिंग हो स्कूल परिसर, मंदिर परिसर आदि जैसे स्थान चिन्हित किए गए हैं तथा रोपित किये जाने वाले पौधों की निरंतर देखभाल की जिम्मेदारी भी ली गई तथा रजक समाज के कामता प्रसाद भारके शिक्षक दिनांक 31.05 2024 को 40 वर्ष की सेवा शिक्षा विभाग को देकर सेवानिवृत्त हुए हैं उनका रजक समाज के उपस्थित बंधुओ ने शाल, श्रीफल पुष्पहार से सम्मान किया गया, तथा रजक समाज की आगामी बैठक 7 जुलाई 2024 को न्यू गल्ला मंडी परिसर पिपरिया में प्रातः 11:30 बजे से आयोजित की जाएगी ।
इस बैठक में संरक्षक हरी बाबू बाथरे, अशोक महोबा, दीपक रजक, आशीष बाथरे, विनोद मालवीय, बसंत बाथरे, प्रकाश मालवीय, फूलचंद बाथरे, कोषाध्यक्ष विजय सिंह बाथरे, बाबूलाल रजक, शिवनारायण रजक, दीपक रजक, राज मालवी, गोकुल प्रसाद डोंगरे, हरगोविंद मालवीय उपस्थित रहे ।