
अनियंत्रित ट्रक चालक ने बुजुर्ग हम्माल को कुचला
गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल किया गया रेफर
- सोहागपुर// नगर के पलकमति पुल के पास गुरुवार शाम एक अनियंत्रित रखने नगर में हम्माली करने वाले एक वृद्ध को कुचल दिया जिससे उसका एक पर पूरी तरह से लहूलोहान हो गया। घटना के बाद मौके पर लोगों की भी लग गई। हॉट बाजार का दिन होने के कारण बाजार में अत्यधिक भीड़ थी इसी दौरान किसी व्यक्ति द्वारा 108 एंबुलेंस को फोन लगाया गया एंबुलेंस मौके पर पहुंची और घायल हमाल सुक्कू को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया।
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में ड्यूटी डॉक्टर द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि तेज रफ्तार ट्रक होशंगाबाद से पिपरिया की ओर जा रहा था तभी ट्रक के पलकमति नदी के पुल के पास पैदल जा रहे वृद्ध को टक्कर मार दी जिससे वह गिर गया और चक उसके एक पैर पर के ऊपर से निकल गया जिससे उसके एक पैर की चमड़ी पूरी तरह से अलग हो गई। घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक को जप्त कर पुलिस थाने में खड़ा कराया गया है।
वहीं जिला सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार बुजुर्ग को नर्मदापुरम के नर्मदा हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है जहां की उसकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है।