
वादे के अनुसार मध्यप्रदेश में भी पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करें मुख्यमंत्री- सैय्यद खालिद कैस ABPSS
भोपाल । अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति मध्यप्रदेश ने मुख्यमन्त्री कमलनाथ से माँग की है कि वादा अनुसार मध्यप्रदेश में पत्रकार सुरक्षा क़ानून लागू करें और पड़ोसी प्रदेश छत्तीसगढ़ की भांति उच्चतम न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश की अध्यक्षता में अविलंब मध्यप्रदेश पत्रकार सुरक्षा क़ानून निर्माण समिति का गठन कर क़ानून को मूर्त रूप प्रदान करें ।
समिति के राष्ट्रीय महासचिव सैयद ख़ालिद कैस ने कमलनाथ सरकार से माँग की है कि सरकार बने लगभग एक साल का कार्यकाल पूर्ण होने को है परन्तु सरकार का रुख पत्रकार सुरक्षा क़ानून के प्रति स्पष्ट नही है । सरकार बारम्बार क़ानून को लागू करने की बात तो करती है परन्तु उस हेतू कोई ठोस क़दम नही उठाती है । सरकार की उदासीनता पत्रकार बिरादरी के लिऐ दुखदाई है ।
श्री कैस ने कहा छत्तीसगढ़ सरकार की पहल सराहनीय है और उससे इस क़दम से यह स्पष्ट साबित हो रहा है कि छग में पत्रकार सुरक्षा क़ानून लागू होने पर है और वहीं मध्यप्रदेश सरकार द्वारा अब तक कोई ठोस क़दम नही उठाना पत्रकार बिरादरी के साथ विश्वासघात है ।