
पीएम सभा स्थल,हैली पैड बनाकर तैयार, पचमढ़ी रोड पर लगा लॉक डाउन
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
पिपरिया _ रविवार को होने वाली पीएम सभा को लेकर तैयारियां लगभग पूर्ण हो चुकी है कार्यक्रम की रूप रेखा को लेकर अधिकारी कर्मचारी सभी मुस्तैद देखे जा रहे है ।
कार्यक्रम से पूर्व शनिवार को एसपीजी अधिकारियो के आदेश पर पचमढ़ी रोड, दुर्गा मंदिर नाका से खापा रोड तक सभी वाहन आवागमन पर प्रतिबंध लगा दिया है, पुलिस महानिदेशन, जिला कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक सहित अन्य अधिकारी लगातार मौका क्षेत्र पर मौजूद होकर स्थिति का जायजा ले रहे है ।
रविवार को होने वाली पीएम सभा को लेकर भाजपा में भी काफी उत्साह देखने मिल रहा है, पीएम स्थल से 500 मीटर दूर तक विशेष बल तैनात कर दी गई है जिससे कार्यक्रम का आयोजन शांति पूर्ण ढंग से किया जा सके, करीबन 6 एकड़ में फैले सभा स्थल को मुख्य रूप से जांचा परखा जा रहा है ।