पत्थरों का अवैध उत्खनन कर परिवहन करते तीन ट्रैक्टर ट्रालियां जप्त
सोहागपुर वन विभाग की टीम ने की कार्रवाई
सोहागपुर/ गुरुवार को माखननगर ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले ग्राम प्रेमतला से पास से बिना नंबर के तीन ट्रैक्टर ट्रालियों में सोहागपुर वन विभाग की सीमा से पत्थर उत्खनन कर परिवहन किया जा रहा था जिन्हें मौके पर पहुंचकर वन विभाग की टीम द्वारा पकड़ लिया गया। जिन्हें सामान्य वन विभाग के कार्यालय में खड़ा किया गया है। रेंजर सुमित पांडे के अनुसार ग्राम पंचायत मालिनी के सरपंच पति मुकेश यादव द्वारा तालाब निर्माण के कार्य में इन पत्थरों का उपयोग किया जा रहा था।
बता दें कि इसी तरह से कई ग्राम पंचायतों में गांव की नदियों से अवैध रूप से उत्खनन कर ग्राम पंचायत के अनेकों निर्माण कार्यों के लिए बजरा, मुरम व रेत का उपयोग किया जाता है और अपनी इन्हीं कार्यों के लिए पंचायतों के प्रतिनिधि एवं कर्मचारियोँ द्वारा बड़े-बड़े बिल लगाकर राशि निकाली जाती है। वन क्षेत्र में किसी भी प्रकार का उत्खनन नहीं किया जा सकता परंतु यह अपने रासुक के चलते उत्खनन करते हैं। वन विभाग के रेंजर से मिली जानकारी के अनुसार उन्हें सूचना मिली थी कि ग्राम प्रेमतला के पास के जंगलों से अवैध रूप से पत्थरों का उत्खनन कर ग्राम मालिनी द्वारा तालाब का निर्माण किया जा रहा है सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे तो तीन बिना नंबर के ट्रैक्टर ट्रालियों द्वारा पत्थरों का उत्खनन कर परिवहन किया जा रहा था जिन्हें पड़कर वन विभाग के कार्यालय में खड़ा किया गया है। जब इस विषय पर पूरी जानकारी के लिए सोहागपुर वन विभाग की एसडीओ श्रीमती रचना शर्मा को कॉल किया गया तो उनका नंबर बन्द पाया गया। उपस्थित रेंजर सुमित पांडे ने बताया कि कल एसडीओ मैडम से आप कार्यवाही की पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
इनका कहना है-
जानकारी मिली थी कि वन क्षेत्र से अवैध पत्थरों का उत्खनन किया जा रहा था मौके पर जाकर 3 ट्रैक्टर ट्राली को पकड़ा गया है कार्यवाही की जा रही है।
सुमित पांडे रेंजर सामान्य वन विभाग