जमुनिया में पम्प कनेक्शन के बिजली बिल का नहीं हुआ भुगतान

बिजली कटने से पानी के लिए ग्रामीण हो रहे परेशान

सोहागपुर// जनपद पंचायत के ग्राम जमुनिया में ग्राम पंचायत कार्यालय द्वारा बिजली बिल का भुगतान नहीं करने के कारण बिजली कंपनी द्वारा ग्राम पंचायत के ट्यूबवेल पंप का बिजली कनेक्शन काट दिया गया है। जिससे ग्रामीण पानी के लिए परेशान हो रहे हैं और अब ग्रामीणों को पानी लाने के लिए हैंडपंप पर जाना पड़ रहा है। इस पर अब ग्रामीण कह रहे हैं कि गर्मी प्रारंभ ही हुई है और पानी की किल्लत होने लगी यह कोई नई बात नहीं है हमारी ग्राम पंचायत में हर साल यह देखने को मिलता है अगर पंचायत कर्मियों द्वारा प्रतिमाह लोगों से नल कर वसूल किया जाता तो बिजली बिल जमा करने में आसानी होती। पंचायत में इतना पैसा आता है इसके बाद भी बिजली बिल जमा नहीं कर पाते जिसका खामियाज ग्राम वासियों को भुगतना पड़ता है। पंचायत द्वारा अगर हर माह घर घर जाकर नल कर वसूला जाए तो लोग आसानी से दे देते हैं ग्राम में एक दर्जन हेड पंप है जिनमें से आधे से ज्यादा बंद है। अब इसमें बिजली कंपनी भी क्या करें उन्हें भी अपना टारगेट पूरा कर वसूली करना है। और इस बीच तपती गर्मी का सितम और ग्रामीण परेशान है।

*इनका कहना है-

ग्राम पंचायत द्वारा विद्युत बिल जमा नहीं किया गया जिसके कारण 2 पुराने बाले पंप कनेक्शन काटे गए हैं ग्राम पंचायत के एक पंप का लगभग रु 2 लाख और दूसरे का 154000 बिल बकाया है कम से कम 50% तो जमा कर ही दें हम तो एक दिन में लाइट कनेक्शन चालू कर देंगे।—————————रवि शंकर धुर्वे जेई विद्युत कंपनी सेमरी हरचंद।*

*इनका कहना है– अभी हमारे पास राशि नहीं है ग्रामीणों द्वारा जलकर नहीं दिया गया है जिसके कारण बिजली बिल का भुगतान नहीं कर सके पंचायत कर्मीयों को गांव में घर घर भेजकर जलकर वसूल रहे हैं।—————प्रेम शंकर ऐके सरपंच जमुनिया*

*इनका कहना है– हमारे ग्राम जमुनिया में नल कनेक्शन की लाइट काटे जाना यह पहली बार नहीं हुआ है हर वर्ष यहां मार्च के समय में पंचायत द्वारा बिजली बिल का भुगतान नहीं करने पर ट्यूबवेल की लाइट काट दी जाती है जिसका खामियाजा ग्रामीणों को भुगतना पड़ता है। अगर पंचायत समय-समय पर नलजल कर की वसूली कर विद्युत विभाग को विद्युत बिल का भुगतान करें तो ग्रामीण परेशान नहीं होंगे।—————————चंद्रकांत गढ़वाल, समाजसेवी निवासी जमुनिया*

*इनका कहना है– ग्राम पंचायत जमुनिया के नलजल योजना नलकूप के बिजली कनेक्शन काटे जाने की कोई खबर पंचायत द्वारा हमें नहीं दी गई। नल जल योजना का यदि नलकूप है तो वह कनेक्शन नहीं काट सकते पंचायत भवन की लाइट काट सकते हैं लेकिन नल कनेक्शन की बिजली नहीं काट सकते।——————————-संजय अग्रवाल जनपद पंचायत सीईओ सोहागपुर*

जवाब जरूर दे 

आपके शहर में विकास की गति है

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129