आज पिपरिया बनखेड़ी में लगेंगे 950 कोविड टीके – एसडीएम नितिन टाले ने दी जानकारी
( पंकज पाल जिला ब्यूरो चीफ )
पिपरिया – कोविड वैक्सीनेशन अभियान के तहत सोमवार को पिपरिया एवं बनखेड़ी टीकाकरण केंद्रों पर कुल 750 वैक्सीन डोज कोटा जारी हुआ है । एसडीएम नितिन टाले ने बताया कि विभिन्न सेंटरों पर वैक्सीनेशन सोमवार को जारी रहेगा नागरिक अपने सेंटरों पर जाकर वैक्सीन सपरिवार लगवाए ताकि संक्रमण को जीरो करने के लक्ष्य की ओर बढ़ सके । सोमवार को शासकीय उत्कृष्ट स्कूल बनखेड़ी में 200 कोविशील्ड, शासकीय स्वास्थ्य केंद्र मछेराकला 150 कोविशील्ड, पिपरिया आरएनए 2 केंद्र पर 200 कोविशील्ड, जनपद पंचायत कार्यालय पिपरिया केंद्र 200 कोविशील्ड, आरएनए पिपरिया केंद्र 1 में 200 कोविशील्ड टीके का स्टॉक आवंटित हुआ है ।