महिला की फांसी पर झूलती मिली लाश, क्षेत्र में मचा हड़कंप
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम _ स्टेशन रोड थाना पिपरिया क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव मोकलवाड़ा के पास अज्ञात महिला फांसी पर झूलती पाई गई है, मामले की जानकारी लगाते ही स्टेशन रोड थाना प्रभारी विजय सनस, सहायक उपनिरीक्षक आरिफ खान, आरक्षक प्रदीप यादव के साथ घटना स्थल पहुंचे ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार महिला की अभी पहचान नहीं हो पाई है स्थानीय लोगो ने जब महिला की लाश देखी तो तुरंत पुलिस को सूचना दी महिला की साड़ी का फंदा गले में झूलता पाया गया है, उक्त मामले में थाना पुलिस आसपास के लोगो से महिला के विषय में जानकारी प्राप्त कर रही है शव का पंचनामा बनाकर शव शासकीय अस्पताल पहुंचाया जा रहा है मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू की जा रही है ।