
नागरिकता कानून को लेकर युवा मोर्चा पिपरिया की बैठक संपन्न हुई
पिपरिया- बुधवार को भाजपा कार्यालय पिपरिया में नागरिकता कानून को लेकर क्षेत्र में फैली भ्रांति को लेकर युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष प्रांशु राने के नेतृत्व में 4 जनवरी से 20 जनवरी तक नगर वार्ड , पंचायत स्तर, पर जन जागरण अभियान चलाया जाएगा जिसको लेकर बैठक आयोजित की गई ।
इस जिसमें युवा मोर्चा अध्यक्ष प्रांशु राने ने विपक्ष पर आरोप लगाते हुए बताया कि- विपक्ष द्वारा देश में दंगा फैलाना और अपनी रोटी सेकने का कार्य किया जा रहा है इसलिए हम सभी को पंचायत से लेकर वार्ड नगर व्यापक स्तर पर जन जागरण अभियान चलाना है जिससे क्षेत्र में फैली भ्रांति दूर हो बैठक में भाजपा जिलाध्यक्ष हरिशंकर जयसवाल, विधायक ठाकुरदास नागवंशी,नपा अध्यक्ष राजीव जयसवाल, वरिष्ठ नेता संपत मूंदड़ा, माधव दास अग्रवाल श्रीमती ललिता पुर्विया, युसूफ खान , गोपाल , पुरुषोत्तम रघुवंशी ,अरविंद राय , मुकेश सराठे ,बंटी जैन ,राजा भैया पटेल ,बलराम ठाकुर, रमेश पटेल बंटी यादव ,खूबचंद रघुवंशी धर्म सनकत, गुलाब बैंकर, राजकुमार पटेल, धीरू तिवारी, सोनू साहू, प्रीतम सिंह पुरविया, सुजीत रघुवंशी ,दुर्गेश गोस्वामी किसान कहार एवं और भी अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।