शोभापुर रोड पर डंफर ( ट्रक ) ने मारी ट्रैक्टर ट्राली को टक्कर उड़े परखच्चे
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम _ पिपरिया नर्मदापुरम हाइवे शोभापुर रोड पर शुक्रवार देर रात्रि एक तीव्र गति से आते हुए डंफर ( ट्रक ) ने सड़क पर खड़े अनाज से भरे ट्रैक्टर ट्राली को टक्कर मार दी जिससे ट्राली के परखच्चे उड़ गए ।
प्रत्यक्ष दर्शियो के अनुसार रात्रि करीबन 10 बजे के आसपास एक ट्रैक्टर अनाज से भरा हुआ सड़क किनारे खड़ा हुआ था ड्राइवर एवं अन्य लोग नीचे उतरकर ट्रैक्टर के फिल्टर मे कचरा आने के कारण चेक कर रहे थे इतने में पीछे से अचानक तीव्र गति से आते हुए डंफर ( ट्रक ) ने ट्रैक्टर को टक्कर मार दी घटना में ट्रैक्टर पर सवार लोग बाल बाल बच गए अन्यथा बड़ी दुर्घटना घट सकती थी ।
आपको बता दे की इस रोड पर आए दिन इसी दुर्घटना होती रहती है इसके लिए शासन प्रशासन को कोई उचित कदम उठाना चाहिए ।