रेल्वे ने किया फरमान जारी बर्दीधारी नही कर सकेंगे बिना टिकट रेलयात्रा
( पंकज पाल की खास रिपोर्ट )
जबलपुर _ पश्चिम मध्य रेल मंडल सहायक वाणिज्य प्रबंधक द्वारा विशेष आदेश जारी किया गया है जिस के संबंध में जबलपुर मंडल के समस्त टिकट जांच कर्मचारी को यह निर्देश दिया गया है कि यात्रा के दौरान वातानुकूलित कोच, शयनयान कोच में कोई भी पुलिस कर्मचारी बिना टिकट या उपयुक्त प्राधिकार पत्र के बिना यात्रा नही कर सकते यदि ऐसा जांच के दौरान पाया जाता है तो उसके विरुद्ध रेल नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी ओर इसकी सूचना वाणिज्य नियंत्रण जबलपुर को पहुंचाई जाएगी जिसका कढ़ाई से पालन किया जाना सुनिश्चित किया गया है ।