इलेक्ट्रॉनिक की दुकान पर चोरों ने नगदी एवं लाखों रुपए के मोबाइल किए चोरी
रविवार दिन में पुलिस ने दो चोरों को गिरफ्तार कर भेजा था जेल
सोहागपुर// नगर के पलकमति पुल के पास स्थित एक इलेक्ट्रॉनिक की दुकान पर बीती रविवार रात चोरों ने धाबा बोल दिया।चोरों ने सबसे पहले बाजू की दुकान के पास लगे एक सीसीटीवी कैमरे को पॉलिथीन एवं कागज से बंद किया उसके बाद इलेक्ट्रॉनिक दुकान में चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोरों ने कैमरा बंद करने के बाद दुकान में लगे ताले तोड़कर अंदर प्रवेश किया और चोरी की।
राधा इलेक्ट्रॉनिक्स के संचालक प्रतीक मालवीय ने बताया कि उनकी दुकान से बीती रात लगभग 6-7 लाख रुपए के 30 से अधिक मोबाइल एवं 20 हजार रुपए जो कि ड्राज में रखे हुए थे वह चोरों द्वारा चोरी कर लिए गए। मालवीय ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि चोरों ने जो मोबाइल चोरी किए हैं उनमें आईफोन जैसी कंपनी के मोबाइल भी शामिल है। चोरी की घटना के बाद चोर दुकान के ताले भी अपने साथ ले गए।
प्रतीक मालवीय ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें सुबह राहगीरों ने सूचना दी की दुकान की शटर खुली है और ताले टूटे हुए हैं। तब उन्होंने जाकर मौके पर देखा कि दुकान में मोबाइल का बैग नहीं है वही एक अलमारी भी खुली हुई है। इसके बाद उनके द्वारा पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही सोहागपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी ली वही फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट को भी बुलाकर घटनास्थल से फिंगरप्रिंट एवं अन्य साक्षय जुटाए गए ताकि चोरों को पकड़ने में आसानी हो। पुलिस द्वारा आसपास के सी सी टी वी फुटेज खंगाल रही है ताकि चोरी करने वाले आरोपी की कैमरे में कैद हुए हो तो उन्हें पकड़ने में आसानी हो। मौका स्थल पर जांच के दौरान एसडीओपी संजू चौहान एवं थाना प्रभारी चंद्रकांत पटेल उपस्थित रहे।उल्लेखनीय है कि नगर में पिछले कुछ महीनो में चोरों ने बड़ी घटना को अंजाम दिया है जिसमें लाखों रुपए के जेवरों एवं नगदी पर हाथ साफ किया गया था। इन सभी चोरियों के मामले में सोहागपुर थाना पुलिस के हाथ अभी भी खाली है पुलिस द्वारा किसी भी बड़ी चोरी का खुलासा अभी तक नहीं किया गया है। रविवार को ही पुलिस ने ग्राम सेमरी हरचंद में चोरी करने की एक घटना का खुलासा कर दो चोरों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की थी। इन चोरों द्वारा ग्राम शोभापुर में भी कुछ महीने पहले हुई चोरी में उनका हाथ होने की बात स्वीकार की। पुलिस ने चोरों को रविवार शाम को न्यायालय में पेश किया जहाँ से उन्हें जेल भेज दिया गया और रविवार रात में नगर के व्यस्ततम स्टेट हाईवे 22 पर स्थित राधा इलेक्ट्रॉनिक्स पर चोरी की घटना हो गई।