रिपटा निर्माण कार्य एवं मणिपुर में हुई घटना पर शीघ्र संज्ञान लिए जाने कांग्रेस ने तहसील पिपरिया में सौपा ज्ञापन
विशेष संवाददाता दीपेश पटेल
पिपरिया। नगर युवा कांग्रेस ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में धरना विरोध प्रदर्शन करते हुए पुतला दहन कर महामहिम राष्ट्रपति के नाम पिपरिया तहसील पहुंच तहसीलदार पूनम साहू को एक ज्ञापन सौंपा ज्ञापन के माध्यम से मणिपुर में हुई महिलाओं के साथ वीभत्स घटना मैं शामिल आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दिए जाने एवं लाइन आर्डर शुरू किए जाने ज्ञापन सौंपा है वही नगर युवा कांग्रेस द्वारा शहर में हो रहे रीटा निर्माण कार्यों में देरी एवं लगातार हो रही दुर्घटनाएं को रोकने संबंधित ठेकेदार एवं संबंधित अधिकारी पर जांच बैठा कर उचित कार्यवाही करने ज्ञापन सौंपा है इस ज्ञापन में नगर कांग्रेस कमेटी ब्लॉक कमेटी महिला मोर्चा युवा नगर मोर्चा के कार्यकर्ता काफी संख्या में उपस्थित थे।