मानव अधिकार आयोग सहकार ट्रस्ट की नर्मदापुरम शाखा ने फटाका फौक्ट्री हरदा में लगी भीषण आग में मृत व्यक्तियों के प्रति दी भावपूर्ण श्रद्धांजली
नर्मदापुरम
मानव अधिकार आयोग सहकार ट्रस्ट की नर्मदापुरम शाखा ने फटाका फौक्ट्री हरदा में लगी भीषण आग में मृत व्यक्तियों के प्रति दी भावपूर्ण श्रद्धांजली
“”””””””””””””””””””””””””””
आज दिनॉंक 10 फरवरी को मानव अधिकार आयोग सहकार ट्रस्ट की नर्मदापुरम शाखा ने फटाका फैक्ट्री हरदा में लगी भीषण आग में मृत व्यक्तियों को दी भावपूर्ण श्रद्धांजली दी एंव शोक संतृप्त परिवारों को यह आघात को सहन करने की शक्ति प्रदान करें सभी ने मिलकर शोक संवेदना व्यक्त की ओर दुखी मन से श्रद्धांजलि अर्पित की ओर उनको परिवार को सहयोग करने बात कही
श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में मानवाधिकार आयोग सहकार ट्रस्ट के संयोजक डॉं गोपाल प्रसाद खड्डर , जिला अध्यक्ष नीरजा फौजदार, नगर अध्यक्ष आर . एस . चौहान , नगर अध्यक्ष शारदा जैन, नगर सचिव रामगोपाल चौबे, महामंत्री मनोज जैन
जिला कोषाध्यक्ष वंदना शर्मा, नगर उपाध्यक्ष अनीता आर एल जैन, भारती शर्मा, अपूर्व जैन आदि उपस्थित थे