
सोहागपुर में आयोजित महाविद्यालय के वार्षिक उत्सव कार्यक्रम में संकल्प फाउंडेशन के संचालक निरंजन वैष्णव को किया सम्मानित
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम _ सोहागपुर के जवाहरलाल नेहरू स्मृति महाविद्यालय में वार्षिक उत्सव का कार्यक्रम किया गया कार्यक्रम में जिले की समाजसेवा में उत्कृष्ट कार्य करने वाले समाजसेवियों को सम्मानित किया गया जिनमें पिपरिया के संकल्प फाउंडेशन के संचालक निरंजन वैष्णव का भी सम्मान किया गया ।
महाविद्यालय प्राचार्य निखरा सर के अनुसार निरंजन वैष्णव के द्वारा विगत 4 वर्षों से युवाओं को निशुल्क पढ़ाकर शासकीय नौकरियों में चयनित किया जा रहा है अतः हम उनकी सेवा से अति प्रभावित एवं उत्साहित हैं जिसके कारण हमने निरंजन वैष्णव का सम्मान किया ।
निरंजन वैष्णव संपूर्ण समाज सेवायों के लिए मार्गदर्शन एवं पथ प्रदर्शक है यह सम्मान अन्य समाजसेवियों को भी सेवा करने के लिए प्रेरित करेगा, कार्यक्रम में नर्मदापुरम के समाजसेवी डॉक्टर अतुल सेठा का भी सम्मान किया गया ।
कार्यक्रम में वरिष्ठ भाजपा वरिष्ठ नेत्री राजो मालवीय एवं नगर के गणमान्य नागरिक, महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे ।