
झील पिपरिया के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आया युवक हुई मौत
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम _ मंगलवारा थाना पिपरिया क्षेत्र के अंतर्गत सोमवार देर रात पिपरिया से बरेली रोड पर ग्राम झील पिपरिया के पास सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई है ।
घटना में सूत्रों से जानकारी प्राप्त हुई है कि यह युवक पिपरिया मोटर साइकिल से अपने घर ग्राम पुरैना जा रहा था तभी सामने से अज्ञात वाहन ने इसे दुर्घटनाग्रस्त कर दिया घटना में युवक की मौत हो गई ।
पुलिस के अनुसार मृतक का नाम रंजीत मेहरा उम्र 32 वर्ष बताई गई है फिलहाल मृतक का पोस्टमार्टम कराया जाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है मामले की जांच की जा रही है ।