घर से भागे देवर भाभी पुलिस गिरफ्त से ट्रेन से कूदकर घायल चिचंडा के पास हुई घटना घायलों को जिला अस्पताल किया रेफर
रिपोर्टर,अक्षय सोनी मुलताई
मुलताई। चिचंडा के पास चलती ट्रेन से कूदकर युवक युवति घायल हो गए हैं जिन्हे संजीवनी 108 से मुलताई अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना दोपहर 1 बजे की बताई जा रही है जब बैंगलोर से पटना जा रही संघमित्रा एक्सप्रेस से दोनों कूद गए। प्राथमिक उपचार के बाद दोनों घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। घटना के संबन्ध में बिहार के भोजपुर आरा निवासी अमित कुमार ने बताया कि उसकी पत्नी घर में ही रहने वाले मौसेरे भाई के साथ विगत 25 दिनों पूर्व बैंगलौर चली गई थी जिसकी शिकायत करने पर पुलिस द्वारा दोनों को बैंगलोर से पकड़कर लाया जा रहा था। चिचंडा के पास ट्रेन धीमी होने से उसकी पत्नी तथा भाई दोनों ही चलती ट्रेन से कूद गए जिस पर ट्रेन की चैन खींचकर रोका गया तथा एंबूलेंस से मुलताई अस्पताल में भर्ती कराया गया। बिहार के एएसआई मजहर हुसैन ने बताया कि शिकायत पर पुलिस द्वारा देवर एवं भाभी को बैंगलोर से लाया जा रहा था लेकिन मौका पाकर दोनों ट्रेन से कूदकर घायल हो गए। इधर अमित कुमार ने बताया कि उसकी शादी को आठ वर्ष हो चुके हैं तथा 3 वर्ष की बेटी भी है। उन्होने बताया कि उनकी मौसेरा भाई घर में रहता था जिसने उनकी पत्नी को बहला फुसला कर बैंगलोर ले गया था जिसकी शिकायत उनके द्वारा पुलिस से की गई थी।