पिपरिया पुलिस को मिली बड़ी सफलता, मादक पदार्थ गांजा का व्यवसाय करने वाले शातिर अपराधी पुलिस गिरफ्त मे 25 लाख का गांजा एवं 16 लाख का वाहन जप्त
- ( पंकज पाल जिला ब्यूरो चीफ )
पिपरिया _ जिला पुलिस अधीक्षक नर्मदापुरम डा. गुरुकरन सिंह के द्वारा जिले में पदस्थ समस्त थाना प्रभारियों को मादक पदार्थ मे लिप्त असामाजिक तत्वों को चिन्हित करते हुये उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया था ।
जिसको लेकर पिपरिया एसडीओपी शिवेन्दु जोशी के मार्गदर्शन व निर्देशन में थाना प्रभारी पिपरिया उमेश तिवारी एवं स्टाफ की एक टीम गठित की गयी थी जिनके द्वारा मादक पदार्थ गाँजा का व्यवसाय व परिवहन करने वाले व्यक्ति को पकड़ा जाकर कुल ढाई क्विंटल (250 किलोग्राम) मादक पदार्थ (गाँजा) एवं अपराध में संलिप्त एक सिल्वर रंग की बिना नंबर आर्टिगा कार जप्त कर गिरफ्तार किया गया ।
जिला पुलिस अधीक्षक डॉ गुरुकरण सिंह ने बताया की आज चार व्यक्तियों के सिल्वर रंग की अर्टिगा कार मे गाँजा भरकर पिपरिया से बरेली रोड होते हुये सीहोर तरफ ले जाने की सूचना मिलने पर तत्परता से पुलिस टीम गठित की जाकर धरपकड़ हेतु रवाना की गई, उक्त टीम द्वारा तत्परता से जगह-जगह नाकाबंदी की जाकर मुखबिर द्वारा बताए हुलिया व वाहन अनुसार तलाश की गई जो एक सिल्वर रंग की बिना नंबर की अर्टिगा कार को पिपरिया तरफ से आते हुये तेजी से ग्राम खापरखेड़ा खपड़िया रोड होते हुये जाने की सूचना पर उक्त कार की धरपकड़ हेतु टीम द्वारा नाकाबंदी की जाकर रोका, कार मे चार व्यक्तियो का सबार होना पाया जाकर कार की पिछली सीटो के पीछे तरफ खाकी रंग के टेप से लिपटी हुई कुछ पैकेटे रखी दिखी, जो उक्त कार में सवार चारों व्यक्तियों एवं उक्त बिना नंबर अर्टिगा कार की एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानों अनुसार तलाशी की कार्यवाही की गई जो उक्त कार के अंदर रखी खाकी रंग के टेप से लिपटी हुई नीली पालिथीन के पैकेटो की तलाशी उपरांत उक्त पैकेटों के अंदर मादक पदार्थ (गांजा) भरा होना पाया जाने पर मौके पर उक्त गांजे की तौल करने की व्यवस्था कर मौके की कार्यवाही की जाकर उक्त कार में सवार चारों व्यक्तियों के नाम पते पूछताछ कर उक्त चारों व्यक्तियों आकाश बाथरे निवासी व्ही.व्ही. गिरी बार्ड पिपरिया, रघुवीर ठाकुर निवासी ग्राम बनवारी तहसील पिपरिया, नीतेश ठाकुर निवासी ग्राम पनारी तहसील पिपरिया एवं खेतसिंह पुर्विया निवासी देहरीखुर्द थाना शाहगंज जिला सीहोर से पूछताछ की गई जिन्होने उक्त गाँजा देहरीखुर्द जिला सीहोर तरफ बेचने से जाना बताए मौके की कार्यवाही कर उक्त चारों कुल ढाई क्विंटल (250 किलोग्राम ) मादक पदार्थ (गाँजा ) एवं परिवहन हेतु प्रयुक्त की गई एक सिल्वर रंग की बिना नंबर अर्टिगा कार जप्त की जाकर उक्त चारों आरोपीगण को गिरफ्तार किया गया ।
उक्त चारों गिरफ्तार किया उक्त आरोपियों से मादक पदार्थ (गाँजा) के क्रय करने, विक्रय करने तथा परिवहन करने संबंधी पूछताछ जारी है ।
साथ ही उक्त कार्यवाही में जिला पुलिस अधीक्षक ने इनाम देने की घोषणा की ।
जमशुदा सामग्री
मादक पदार्थ (गाँजा 250 किलोग्राम) कीमत 25 लाख रूपये एवं बिना नंबर अर्टिगा कार कीमत 16 लाख रुपये आंकी गई ।
सराहनीय भूमिका में सहायक उपनिरीक्षक गणेश राय, प्रधान आरक्षक विजय सिंह लोधी, आरक्षक चंदप्रकाश साहू, संदीप चौधरी, अफसर की भूमिका रही ।
वही उल्लेखनीय भूमिका में एसडीओपी शिवेन्द्र जोशी, थाना प्रभारी उमेश तिवारी,
उपनिरीक्षक राजेन्द्र सिंह कुशवाह, गौरीशंकर मांझी, सहायक उपनिरीक्षक प्रकाश राजपूत, प्रधान आरक्षक सुनील मरकाम, शिवशंकर पटेल, आरक्षक अजमेर सिंह परिहार, मनोहर दायमा, राममोहन रजक, नगर रक्षा समिति सौरभ तिवारी, पाशा पटेल मोहन बम्हरिया, प्राइवेट वाहन चालक अमित चौहान की रही