ग्राम घुरेला में अज्ञात कारणों के चलते नवविवाहिता ने लगाई फांसी हुई मौत
विशेष संवाददाता दीपेश पटेल
पिपरिया। शहर से सटे ग्राम घुरैला में एक नवविवाहिता द्वारा फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है थाने से प्राप्त जानकारी के अनुसार 24 वर्षीय मृतिका का अभी घूरेला के संजय मेहरा के साथ विवाह हुआ था थाना प्रभारी उमेश कुमार तिवारी के अनुसार नव विवाहिता द्वारा फांसी लगाने की सूचना गुरुवार शाम थाने में दयाराम मेहरा द्वारा दी गई थी सूचना पर तुरंत टीम मौका स्थल पहुंच ओर जांच पंचनामा के बाद पिपरिया अस्पताल पोस्टमार्टम हेतु लाया गया आज शव का पोस्ट मार्टम करा शव परिजनों को सौप दिया गया है थाना प्रभारी ने बताया की नव विवाहिता की मौत की जांच पिपरिया अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अजय बाघमारे कर रहे है। मामले में जो भी तथ्य सामने आयेगा कार्रवाई की जाएगी ।