धनोरी में हुआ तीन दिवसीय पट प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ हुआ
रिपोर्टर, निखिल सोनी
आठनेर ।।
में भाग लेने वाले किसान शामिल थे। ग्राम के प्रसिद्ध बोरीवाले भगवान के पास पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लेकर शुरुआत की ग्राम के धनोरी जावरा रोड के पास स्थान सुनिश्चित किया गया जिसमें आठनेर क्षेत्र के जनपद पंचायत सदस्य दीपक चौरे एवं ग्राम वासियों ने फीता काटकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया ग्राम के सभी बुजुर्ग एवं युवा अत्यंत प्रसन्न है। प्रफुल धाकड ने जानकारी देते हुए बताया है की ग्राम में बहुत दिनों बाद हमारे संस्कृति एवं बुजुर्गों के परंपरा अनुसार पट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ग्राम में खुशहाली की लहर छा रही है ग्राम की युवा साथी राकेश चरणकर राम मानकर मानचित पड़लक सागर पड़लक एवं युवा साथी का कहना है कि ऐसे सामाजिक कार्यक्रमों में जनपद सदस्य दीपक चौरे हमारे जनपद क्षेत्र के न होकर भी हमेशा हमें सहयोग प्रदान करते हैं जिसमें हमारे ग्राम में उनके बहुत प्रशंसक है और बुजुर्गों ने भी श्री चौरे को आशीर्वाद देकर मेल मुलाकात की
जनपद सदस्य दीपक चौरे का समस्त ग्रामवासीय एवं आयोजन समिति को इस कार्यक्रम को आयोजित करने के लिए समस्त ग्राम वासियों को शुभकामनाएं प्रेषित की है