ग्राम करनपुर में दो पक्षों में विवाद के चलते चली लाठियां एक युवक की हुई मौत – 14 लोगों पर हुआ केस दर्ज
सोहागपुर – सोहागपुर थाने के अन्तर्गत ग्राम करनपुर में खेत में दवाई सींचने की बात को लेकर हुई हाथापाई एवं जमकर मारपीट हुई जिसमें एक युवक अनुराग ठाकुर पिता उमेश ठाकुर उम्र 22 वर्ष को अधिक चोट आ गई । जिसके चलते परिजनों द्वारा तुरंत अनुराग को सुहागपुर अस्पताल लाया गया जहां पर डॉक्टर द्वारा गंभीर रूप से घायल युवक अनुराग ठाकुर को मृत घोषित कर दिया गया ।
सोहागपुर थाना पुलिस की निगरानी में हुआ शव का पोस्टमार्टम एवं पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों के हवाले किया गया ।
सोहागपुर थाना प्रभारी विक्रम रजक ने बताया कि
आज तारीख 07/06/21 दिन सोमवार सुबह करीब 11:00 बजे के लगभग ग्राम करनपुर में खेत में दवाई सींच रहे दो पक्षों में विवाद हो गया, विवाद इतना बढ़ा कि एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया जिसमें एक युवक अनुराग ठाकुर की मौत हो गई ।
मृतक अनुराग ठाकुर के परिजनों द्वारा 14 लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट की है जिन पर 229/2021 धारा 294, 323, 302, 147 148 भादवि के तहत मामला दर्ज किया गया है एवं आरोपियों की तलाश की जा
रही है, जल्द ही सभी आरोपी पुलिस की पकड़ में होगे ।